क्या पाओगे तुम....(Poetry)
हमारा ही दिल तोड़कर क्या पाओगे तुम
अरे,वहां तो तुम रहते हो,अपना ही घर नसाओगे तुम....✍️
ये वादा है,सोच सोच पछताओगे तुम,और सिर्फ पछताओगे तुम..
तरस जाओगे पाने को एक दफा भी,सिर्फ ख्वाबों ख़यालो मै पाओगे तुम...✍️
देख लेना,मुझे ही सोच सोचकर खुद को बेवजह ही सताओगे तुम...
पोंछ आंसू देख सबको,फिर खुद को मनाओगे तुम....✍️
जो हुआ,हां,जो भी हुआ,क्या उसे भूल पाओगे तुम...
भूल भी जाओगे गर तो एक गुजारिश है मेरी,...(Continuing...
FIND ME ON👇👇👇
📸InstaPage@authors_University
🕳️LinkedIn @UdayRSingh
🐦Twitter@VibgyorSingh
💫Wordpress@Universal_UdayWrites
💢Blogger @UdayRajSingh
Favourite one. Adhura hoke bhi ye pura hai.🥀
ReplyDelete