मैं लेटा ही था बस कि उनका खयाल आया......(Poetry)
मैं लेटा ही था बस कि उनका खयाल आया,
मशगूल होंगे वो किन्हीं और की बातों में,
शायद गलती से आया होगा।
नींद टूटी ही थी बस कि उनका सवाल आया,
आखिर कैसे कर लेते हैं वो ये सब मेरे साथ
शायद गलती से आया होगा।
मैं उनपर लिख ही रहा था,कि उनका कॉल आया।
कॉल पिक करने बढ़ा ही था कि कट है गया।
कॉल बैक किया तो currently व्यस्त पाया,
शायद गलती से लगा होगा...✍️
~UdaiRajSingh💥
FIND ME ON👇👇👇
📸InstaPage@authors_University
🕳️LinkedIn @UdayRSingh
🐦Twitter@VibgyorSingh
💫Wordpress@Universal_UdayWrites
💢Blogger @UdayRajSingh
Wow🙃
ReplyDelete