मुझे नहीं पसंद तेरा आंसू बहाना......(Poetry)
मुझे नही पसंद है,तेरा आंसू बहाना...
पर मुझे बेहद पसंद है,उन आंसुओ के बाद का तेरा मुस्कुराना....
मुझे नहीं पसंद है,तेरा मुझसे नाराज़ हो जाना,पर मुझे बेहद पसंद है,मेरे भी नाराज हो जाने पर तेरा मुझे मनाना....
मुझे नहीं पसंद है तेरा मेरे सिवा किसी और से नजरें मिलाना...
पर मुझे बेहद पसंद है,तेरा मेरे सामने आकर मुझसे भी तेरा नजरें न उठाना....
मुझे नहीं पसंद तेरा मुझसे झूठ बोल देना पर मुझे बेहद पसंद है मेरे कुछ भी न कहने पर भी कुछ ही पल में तेरा मुझसे वो सच बोल देना......
नही पसंद है मुझे... कि बेहद पसंद है मुझे...तेरा मुस्कुराना,मुस्कुराना और मुस्कुराते रहना...✍️
~उदय'अपराजित
FIND ME ON👇👇👇
📸InstaPage@authors_University
🕳️LinkedIn @UdayRSingh
🐦Twitter@VibgyorSingh
🐣Koo@UdaiRajSingh
💢Blogger @UdayRajSingh
Beautifully written 😊°🥀
ReplyDelete