ब्लॉक और प्यार....(script)
हर किसी के जीवन में एक दौर जरूर आता है..,बेशक हमारे जीवन में भी आया...!!
हमारी भी प्रेम कहानी हुई,और वो इंस्टाग्राम के किसी ग्रीन ट्रिब्यूनल के हाईलाइटेड क्लोज फ्रेंड स्टोरी से शुरू होकर ब्लॉक होने पे खत्म हुई..!!
एक बार फोन पर बात,एक सामने से मुलाकात,और फिर (उम्रतन) दूरियां...
चीजें तो मित्रता से शुरू होती हैं,जिसमें सालों का दौर चलता है,बात के बाद मित्रता स्नेह में परिवर्तित होती है...और ब्लॉक होने के बाद प्रेम....
शायद इन सब मामले में देर रहने की आदत के चलते,ठीक वैसे ही जैसी पहली मुलाकात ही हमारे देरी से पहुंचने के कारण कैंसल हुई थी,और फिर पहली,आखिरी व इकलौती मुलाकात तो संयोग से हो गई थी!!!!
वैसे उसका यूं अचानक ब्लॉक कर देना हमे झकझोर कर दे रहा था,क्या कारण रहा होगा,आखिर क्यों?मुझे इसका कोई आइडिया ना था!!!
उसने जब ब्लॉक किया तो हमारी दोनों इंस्टाग्राम आईडी(एक हमारी ओपन आईडी और एक पोएट्री पेज) उसकी पहुंच से बाहर हो चुकी थी।एक तीसरी,जो कि एक प्राइवेट अकाउंट था, जिसपे सिर्फ कुछ लोग ही जुड़े थे,और आदतन उन कुछ में वो भी थी,उसे ब्लॉक करने में असमर्थ रही क्योंकि वो आईडी फिलहाल डीएक्टिवेट कर रखी थी मैने...!!
जब उसे एक्टिवेट करते हैं कुछ दिनों बाद,तो पहली इंस्टा स्टोरी उसी की लगी हुई दिखी,और इंस्टा को हटा दिया मैंने झट से, रीसेंट task से भी!!!और 3 दिन तक फिर वो आईडी ही नहीं खोली!!!!
एक दिन अचानक ही सब की स्टोरीज देखते हुए उसकी भी दिख जाती है,गलती से ही,प्राकृतिक रूप से!!!
मतलब अब कुछ तो होना था,उसे मेरी इस आईडी के बारे में भी याद आ गया था,और उसे अनफॉलो मार देती है अब!!!
Basssss!!!शायद अब बहुत हुआ था,इस बार टर्न हमारा था,उसने एकतरफा अनफॉलो ही किया था,इस बार मैंने ब्लॉक किया था उसको!!!!
अपनी ओपन अकाउंट से भी उसे ढूंढ ढूढकर ब्लॉक करने में जुट गया था...!!
डायरेक्ट तो सर्च नहीं कर सकता था,क्योंकि ऑलरेडी ब्लॉक्ड था ओपन अकाउंट वाली आईडी पर,तो msgs चैट खंगालने हुए डिलीट कर रहा था....
आज मैं अपने उसूल और सिद्धांतों को दूसरी बार तोड़ रहा था,पहली बार उसके ही__ प्रति "One More Approach" के चलते टूटा था!!!!
Hnn,हमारे उसूल और सिद्धांतों में से एक "किसी को ब्लॉक ना करना" भी शामिल है!!!
इस बार व्हाट्सएप पे ब्लॉक करके नंबर भी डिलीट किया था मैंने,जो अभी तक आर्काइव भर ही किया था...!!!
यहां तक कि टेलीग्राम डाउनलोड करके ब्लॉक करके टेलीग्राम डिलीट कर दिया!!!
उस वक्त अगर ब्लॉक से भी बढ़कर महा ब्लॉक जैसी कोई चीज होती,तो वो भी कर देता!!!!
ये करते हुए मैं ये कह रहा था जैसे, कि ये 2021 की दिसंबर,22 की जनवरी नहीं है ये,अप्रैल है!!!!
If Someone want to walk away from ur life,Give them a way....
पर मैं थोड़े समय बाद इंस्टा व्हाट्सएप से ब्लॉक हटा देता हूं,क्योंकि मैं उसे अपनी ब्लॉकलिस्ट में भी जगह नहीं देने वाला था...!!
टेलीग्राम पे अनब्लॉक नहीं किया था फिलहाल,क्योंकि उसपे कोई ब्लॉकलिस्ट नहीं होती!!!!
Comments
Post a Comment