तुम्हें पता है,जिस दिन तुम छोड़कर जाओगे मुझे....
तुम्हें पता है,जिस दिन तुम छोड़कर जाओगे मुझे....
मैं नहीं आऊंगा तुम्हारे पीछे....
कारण नहीं कि मैं तुम्हें रोकना नहीं चाहता...
कारण ये भी नहीं कि,तुम रुकना नहीं चाहती....
बस कारण ये है कि, मैं नहीं जा सकता तुम्हारे खिलाफ,
सिर्फ अपनी खुशी के लिए...
मैं नहीं हो सकता तुम्हारा...
बावजूद इसके कि बढ़ रही हो पीछे...
तुम नहीं हो सकती हमारी....
वियोग के इस दौर में...
तुम्हारा बरसाना,हमारी द्वारका से अलग ही सार्थक है...
मिल जाना के निरर्थक से कहीं बेहतर..
~उदय
Comments
Post a Comment