वो जब भी मुझसे मिलती है...
वो जब भी मुझसे मिलती है,
बस एक ही बात दोहरा देती है...
निखरते चले जा रहे हो...
उसने पिछले साल भी यही बोला था और कुछ कई साल पहले भी....
तब से मिल चुके हम यूं कुछ छः बार...
अब शायद मैं दुनिया का सबसे खूबसूरत इंसान हो चुका होऊंगा...
नहीं नहीं!!! मैं सबकी नजरों की बात तो नहीं कर रहा...
बस उसकी नजरों में.....
उसकी नजरों में शायद मैं तब भी सबसे खूबसूरत इंसान ही था...
जब हम पिछले साल मिले थे,बीमार चेहरे से...
और कुछ साल पहले भी,पहली दफा भी....✍️
~Uday🌸
Comments
Post a Comment