क्या हुआ......(Poetry)
क्या हुआ
मायूस से लगते हो...
जानते हैं,"कुछ नहीं" कहोगे
पर कुछ तो हुआ
क्या हुआ
तोड़ दिया दिल या टूटा है तुम्हारा खुद...
जानते है नहीं बताओगे...
बता देते कुछ तो बेशक ही ना टूटा होगा...
अब आखिर क्या ही हुआ होगा...
अब हम कर भी क्या सकते हैं...
सिवाय पूछने के कि क्या हुआ...
तुमने तो खत्म ही करदिया था जो भी था हमारे दरमियां...
तब भी हमने यही पूछा था,आखिर क्या हुआ...
मालूम हो चला था किसी रकीब को ले चले हो...
बावजूद इसके ना मालूम होने दिया कभी कि हमे भी मालूम है सब...
और न कभी अपनी खता पूछी कि आखिर!!!!क्या हुआ?
क्या हुआ, कि तुमने बताना भी जरूरी नहीं समझा कि बताने आए हो जब सब खत्म हो चला अब...
पर मैं सुनूंगा अब भी, कहो क्या हुआ....!?...✍️
~उदय'अपराजित💥
अप्रतीम👏🎉😃
ReplyDelete