उसी लड़का का कहना था,उसी लड़की ने बोला था...(Poetry)

उसी लड़का का कहना था,उसी लड़की ने hola था...
बड़े अच्छे लगते हो,हमेशा ऐसे लगते हो
कभी ऊपर तो कभी कम मगर प्यारे लगते हो...
सुंदर लड़के से हो तुम,बड़े म्यारे लगते हो


तुम्हारी आंख हैं जैसे कोई उपवन si lagti hai
मुस्कुराहट तुम्हारी वृंदावन सी लगती हैं...
बरसाने से रौनक है तुम्हारे चेहरे पर...
कोई मथुरा सी लगती हैं,दीदार ए ताज लगती हैं...

हुआ था दिन मगर ये भी,जब वो दूर हो गई थी..
वास्तव में नहीं थी दूर,पर 


सायने हो गए थे दिन उसी जिस दिन ही छोड़ा था...
रोका ना मगर मैने,जब राह मोड़ा था...
मगर दिल कर रहा था थाम लूं मैं हांथ फिर से...
दिमाग कह रहा था जाने दो,जो जा रहा था...

Comments

Popular posts from this blog

सुनो.....(Poetry)

भारतीय संस्कृति और जाति प्रथा...

mei bfames